कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीमी जहर की तरह है जो न केवल उस एक इंसान को बीमार कर देता है बल्कि उसके आसपास के लोगों के दिलों पर भी जख्म छोड़ जाता है। कई बार लोग कैंसर के बारे में बातें करने से भी बचने की कोशिश करते हैं जब वे या उनका परिवार इस जंग से लड़ रहा होता है। अब ऐश्वर्या राय की भाभी ने अपनी सासु मां बृंदा राय के लिए पोस्ट शेयर कर उनका हाल बताया है और जिस तरह से वो इस बीमारी से लड़ रही हैं उसके लिए उनकी तारीफ की है।
#Aishwaryaraibhabhipost #Aishwaryabhabhishrimaraipostastoryforhersaasumaa #Aishwaryaraibhabhiinstapost
~PR.111~ED.70~HT.334~